अन्य खबरें

Ghazipur news:नन्दनी यादव की मृत्यु की मजिस्ट्रेटी जाँच शुरू

गाजीपुर 09 जून, 2023 (सू0वि0)- अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने बताया है कि जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश दिनांक 06 जून, 2023 द्वारा रमेश यादव पुत्र ढोढ़ा यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर के प्रार्थना पत्र के अनुसार दिनांक 06.06.2023 की रात्रि को समय करीब 02.30 बजे ग्राम उचहुवां थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, जहां मृतका नन्दनी यादव अपने पति विक्की उर्फ विकास यादव के ननिहाल शादी में सम्मिलित होने के लिए सपरिवार गयी थी। वहां पर थानाध्यक्ष खानपुर संजय कुमार मिश्रा पुलिस दल बल के साथ मृतक के यहां जाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा तथा पूछा कि तुम्हारा पति विक्की उर्फ विकास कहां है। मृतक ने कहा कि मेरे पति यहीं हैं मैं दरवाजा खोलती हूॅ। तब तक थानाध्यक्ष खानपुर संजय कुमार मिश्रा पुलिस दल बल के साथ दरवाजा तोड़कर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर से उठाकर गाजीपुर ले आये। रास्ते में लाते समय मृतका नन्दनी से नोंक झोक की गयी व नन्दनी की मृत्यु हो गयी। उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में जिस किसी व्यक्ति को मौखिक, लिखित एवं दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना हों तो दिनांक 14.06.2023 से दिनांक 18.06.2023 तक के कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकता है।