Ghazipur news:नब्बे लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

757

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 25.03.2023 को स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना रामपुर माँझा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्कर गिरोह को बुढऊ बाबा चौराह ग्राम चकेरी थाना रामपुर माझा गाजीपुर के पास से अभियुक्तगण 1.कमलेश यादव पुत्र निर्मल यादव पता रामपुर भगताने ककरही सैदपुर गाजीपुर 2.अभिषेक यादव पुत्र स्व0 जयनाथ यादव पता चिलार नन्दगंज गाजीपुर 3. चुरामन प्रजापति पुत्र नन्दलाल प्रजापति पता बुढिया ड़ाबर चौपारण हजारीबाग झारखण्ड को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 900 ग्राम हेरोइन बाजार मूल्य 90 लाख, व बिक्री का 2600 रूपये, 01अदद चार पहिया वाहन व 01अदद मोटर साईकिल तथा 02 अदद मोबाईल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी, अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर में मु0अं0सं0 20/2023 धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास-

  1. कमलेश यादव पुत्र निर्मल यादव पता रामपुर भगताने ककरही सैदपुर गाजीपुर।
    मु0अ0सं0 713/08 धारा 8/21 NDPS एक्ट थाना खानपुर जनपद गाजीपुर
    2.अभिषेक यादव पुत्र स्व0 जयनाथ यादव पता चिलार नन्दगंज गाजीपुर
    3.चुरामन प्रजापति पुत्र नन्दलाल प्रजापति पता बुढिया ड़ाबर चौपारण हजारीबाग झारखण्ड
    नोट- अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
    बरामदगी-
    कब्जे से 900 ग्राम हेरोइन (जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 90 लाख रू0),व विक्री का 2600 रू0, 01 अदद चार पहीया वाहन,व 01 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद मोबाइल।
    गिरफ्तार करने वाले टीम-
    1-थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर ।
    02-उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर ।
    03-उ0नि0 सुनील तिवारी, सर्विलास सेल प्रभारी जनपद गाजीपुर ।
    04-हे0 का0 आशुतोष सिंह स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर
    05-हे0 का विनय यादव स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर
    06-हे0 का सुजीत सिंह स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर
    07-हे0 का संजय रजावत स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर
    08-हे0 का0 विनोद कुमार यादव थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर
    09-हे0 का0 रवि कुमार राय थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर
    10-का0 प्रमोद सरोज स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर
    11-का0 जयन्त सिंह स्वाट टीम मय टीम जनपद गाजीपुर
    12-का0 अभिषेक कुमार थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर ।
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries