गाजीपुर-शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा,निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2023 के द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार हाथरस जनपद से एक खंड शिक्षा अधिकारी का आनन-फानन में गाजीपुर जनपद में स्थानांतरण कर दिया गया है।पत्र के अनुसार पत्र की भाषा इस प्रकार है कि विज्ञप्ति/ स्थानांतरण” तत्काल प्रभाव से श्रीमती भुवनेश चौधरी खंड शिक्षा अधिकारी जनपद हाथरस को स्थानांतरित करते हुए उन्हें उसी पद एवं वेतनमान में जनपद गाजीपुर में उपलब्ध रिक्त पद के प्रति पदस्थित किया जाता है। स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। जिसके पूर्व उन्हें किसी प्रकार का अवकाश स्वकृत नहीं किया जाएगा। संबंधित कार्यालय अध्यक्ष द्वारा स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाए।यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा। आज्ञा से अनिल भूषण चतुर्वेदी अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक)उत्तर प्रदेश, की पत्र की भाषा के अनुसार गाजीपुर जनपद में स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी हाथरस में निश्चित तौर से किसी न किसी मामले में विवादित रही होंगी तभी इतना कडा़ पत्र निदेशालय द्वारा जारी किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी का जनपद हाथरस में चर्चित कारनामा क्या है ? यह तो वही जाने या वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी जाने,लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैडम ने जनपद गाजीपुर में अपनी आमद विभाग मे दर्ज करा दिया है लेकिन अभी तक कोई ब्लॉक आबंटित नहीं किया गया है।
