अन्य खबरें

Ghazipur news:नये सीएमओ का आगमन तो पूर्व की विदाई

गाजीपुर : सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.हरगोविन्द सिंह के लिए एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एसीएमओ,डिप्टी सीएमओ डा.जयंत सिंह,डा. मनोज कुमार सिंह,डा.एसके मिश्रा,मेडिकल कालेज के सीएमएस सहित जिला अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी और सीएससी/पीएससी के डाक्टर उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह को अस्पताल के डाक्ट्ररों द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए। बता दि कि स्वास्थ्य विभाग में डा. हरगोविंद सिंह ने एक साल सेवा की। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. हरगोविंद को भावपूर्ण विदाई दी गयी। विभागीय अधिकारियों ने उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने भी कहा कि सीएमओ के रूप में गाजीपुर में बिताया गया सेवा का यह आखिरी साल को जीवन भर याद रहेगा। एसीएमओ डा. मनोज सिंह ने अश्रुपूर्ण शब्दो के साथ उनके कार्यो की सराहना की।वही जयंत सिंह ने कहा कि अब आप अपर निदेशक के पद पर आजमगढ़ मंडल जा रहे हैं। आपको बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं संविदा कर्मचारियों की तरफ से राघवेंद्र सिंह ने कहा कि हमें अपने नौकरी काल में अब तक 10 सीएमओ के साथ सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है लेकिन आप जैसा संविदा कर्मचारियों के हितों के लिए निर्णय लेने वाला अब तक कोई सीएमओ नहीं मिला। विदाई के क्रम में आयुष्मान भारत के डीजीएम अरविंद कुमार यादव “ग्रीनमैन” ने अंगवस्त्रम और साहित्यिक पुस्तक देकर सम्मानित किया और अश्रुपूर्ण शब्दो के साथ कहा कि अगर कोई व्यवस्था हो साहब तो आप अपने साथ ही हमें भी ले चलिये। यहां तक की चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी चालकों का रो रो कर बुरा हाल था। कार्यक्रम के अंत में अपने संबोधन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.हरगोविन्द सिंह ने कहा कि यहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। कभी कभी निर्णय प्रशासनिक हित के लिए भी लिया जाता है अगर मेरे इस निर्णय से किसी को कोई ठेस नही पहुचनीं चाहिये। इस मौके पर अरविंद कुमार यादव डा आशीष, अमीत, वसीम हैदर,अरसद,लिपिक मनोज सहित सभी सीएचसी/पीएचसी के अधिक्षक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।