Ghazipur news:निकाय चुनाव जीतने के लिए यह काम करेंगे सपाई

206

गाजीपुर-आज दिनांक 5 मई को समाजवादी पार्टी के नगर इकाई के कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक नगर अध्यक्ष एवं नगरपालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश यादव के गोराबाजार स्थित आवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में मतपेटी की निगरानी एवं मतगणना कार्य के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके साथ साथ भाजपा के जुल्म-ज्यादती और फर्जीवाड़े के खिलाफ पुरजोर विरोध एवं संघर्ष के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी गयी। इस बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने के लिए पुलिस प्रशासन की निंदा की गयी।

पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि इस चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के चलते पार्टी जीत के करीब है। आपकी मेहनत जाया नहीं जायेगी । उन्होंने कहा कि किसी से निरर्थक और बेवजह बहस से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से शासन सत्ता के दबाव में पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को बेवजह उठाने का काम कर रही थी और विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल और पुर्व नगरपालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल एक साथ गाड़ी में बैठकर बिना अनुमति के लम्बी गाड़ियों के काफिले के साथ हर मतदान केंद्र पर जाकर बूथ लूटने का प्रयास कर रहे थे उनकी यह नापाक और अलोकतांत्रिक हरकत नगर की जनता को अच्छी नहीं लगी जिसके चलते मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में जमकर मतदान किया। भाजपा के लोगों ने चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि जिस तेवर और जज्बे के साथ अब तक आपने यह लड़ाई लड़ी है,उसे बरकरार रखने की जरूरत है।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, गोपाल यादव,कन्हैया लाल विश्वकर्मा, अशोक अग्रहरि, राजेश कुमार यादव,अमलदारी यादव, छन्नू यादव,अभिनव सिंह , नफीसा बेगम,जुलैखा बेगम, ओपी यादव,मोहन रावत, आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन पुर्व सभासद दिनेश यादव ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries