Ghazipur news:निक्की यादव की मौत मिस्ट्री अभी भी रहस्यमय

207

गाजीपुर- बहुचर्चित निक्की यादव सुसाइड मिस्ट्री केस का मुख्य आरोपित हार्टमन इंटर कॉलेज का कथित प्रिंसिपल फेलिक्स राज किसी मांद में जाकर छिप गया है। उसकी गिरफ्तारी न होना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही है,नहीं तो ऐसे जघन्य अपराध में आरोपित फरार है और पुलिस उसे तलाशने का भी बिल्कुल प्रयास नहीं कर रही है।बताते चलें कि बीते 10 मई को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी कैलाश यादव की पुत्री निक्की यादव की हर्टमन इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हालत बिगड़ी और इलाज के लिए जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी।बाद में पता चला कि जहर के असर से निक्की की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सस्पेक्टेड प्वाइजनिंग का मामला प्रकाश में आया, इसलिए पुलिस ने विसरा प्रिजर्व कर उसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला ने भेज दिया। इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल फेलिक्स राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ,लेकिन घटना को 10 दिन बीत चुके हैं फेलिक्स राज कहां छुपा है इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है।पुलिस सिर्फ इतना जवाब दे रही है कि जांच के बाद यदि फेलिक्स दोषी पाया जाएगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।यानि परिवार के लोगों ने उसके खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया है वह पूरी तरह निराधार है ।जबकि परिजनों का यहां तक का आरोप है कि निक्की ने फेलिक्स को किसी अन्य छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था जिसके चलते फेलिक्स मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। निक्की घटना के दिन जब घर से निकली तो वह नाश्ता भी नहीं की थी सिर्फ एक कप चाय पी कर ही स्कूल चली गई थी।जाते वक्त माँ शीला ने उसका स्कूल बैग तैयार किया था। उस वक्त उसके बैग में जहर नहीं था, फिर स्कूल में निक्की के पास जहर कैसे पहुंचा और किस स्थिति में उसने जहर खाया यह सवाल अभी भी सभी के जेहन में कौंध रहा है। निक्की सुसाइड मिस्ट्री के संबंध में ऐसे कई सवाल सामने आ रहे हैं जिसका जवाब पुलिस नहीं दे पा रही है। अब तो खुफिया विभाग की टीम भी इस केस में अपने स्तर से जांच कर रही है। अब देखना है कि निक्की के परिवार वालों को न्याय मिलता है या फिर पुलिस केस को ठंडे बस्ते में डाल देती है।साभार-डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries