Ghazipur news:नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के 4 युवाओं के मरने की पुष्टि,1 की नहीं
गाजीपुर-आज 15 जनवरी 2023 को सुबह नेपाल में हुए भीषण विमान दुर्घटना में 68 यात्री सवार थे।इन 68 यात्रियों में 53 नेपाली यात्री थे, पांच भारतीय यात्री थे,चार रूसी यात्री थे, एक आयरिश यात्री था, दो कोरियन यात्री थे, एक अफगानिस्तान का यात्री था। इस विमान में 3 नवजात और 3 बच्चे शामिल थे।विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि हादसे में अभी तक किसी के जीवित होने की कोई संभावना नहीं है। सबसे दुखद बात यह है कि इस विमान हादसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के कुल पांच यात्री सवार थे।इस विमान हादसे में गाजीपुर जनपद के विकास खण्ड कासिमाबाद के गांव चक जैनब (जहुराबाद)निवासी सोनू जैसवाल आयु 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र जयसवाल, अनिल राजभर आयु लगभग 28 वर्ष पुत्र रामदरश राजभर निवशी गांव चक दरिया ( जहुराबाद) विशाल शर्मा निवशी अलावलपुर, अभिषेक कुशवाहा कासिमाबाद।लेकिन चार के गाजीपुर जनपद के निवशी होने की अधिकारी्क पुष्टि हुई है लेकिन एक मृतक गाजीपुर का है या बिहार का यह पुष्टि नहीं हो पाई है।वैसे इस खबर को लेकर विभिन्न न्यूज पोर्टलों, टीवी चैनलों मे बडा विरोधाभास है। स्पष्ट सूचना के लिए एक मृत युवक के ग्राम प्रधान भाई विजय जयसवाल के मोबाइल नं० 9415073858 पर सम्पर्क किया जा सकता है या करें।