Ghazipur news:नेपाल विमान हादसे से शोकाकुल गाजीपुर

गाजीपुर- नेपाल में हुए विमान हादसे को लेकर पूरी दुनिया शोकाकुल है। इस हादसे को लेकर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद गाजीपुर के लोग भी काफी दुखी हैं।इस विमान हादसे में जनपद गाजीपुर के विकासखंड कासिमाबाद की 5 नौजवानों की भी मौत हो गई। ये पाँचों दोस्त 12 जनवरी को वाराणसी से नेपाल घुमाने गये थे।चार दोस्तों की तो शिनाख्त हो गयी लेकिन पाँचवे की खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पायी। ये पांचो नौजवान जिगरी दोस्त थे और नेपाल घूमने के लिए एक साथ गए थे। 15 जनवरी की सुबह येति एयरलाइंस का विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से सुबह 10.33 बजे पोखरा के लिए जा रहा था। सुबह 11 बजे पोखरा के हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते समय अचानक विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 68 यात्री सवार थे तथा चालक दल के 4 मेंबर थे। यात्रियों में 53 नेपाली थे, पांच भारतीय यात्री,चार रूसी यात्री तथा एक आयरिश यात्री, दो कोरियन यात्री तथा एक अफगानी यात्री सवार था। इन विमान यात्रियों में गाजीपुर जनपद के अनिल राजभर आयु 25 वर्ष पुत्र राम दरस राजभर निवासी चक जैनब जहुराबाद,सोनू जायसवाल आयु 30 वर्ष पुत्र राजेंद्र जयसवाल निवासी चक जैनब जहुराबाद, अभिषेक कुशवाहा आयु 22 वर्ष पुत्र चन्द्रमा सिंह कुशवाहा निवासी धरवां कला,विशाल शर्मा आयु 25 वर्ष पुत्र संतोष शर्मा निवासी अलावलपुर, 5 वां मृतक संजय जयसवाल निवशी अलावलपुर का निवशी है और वियर की दुकान चलता था। ।मृतकों मे अनिल राजभर जहुराबाद मे अभिषेक धरवां कला मे जनसेवा केन्द्र चलते थे।विशाल शर्मा अलावलपुर मे एक बाईक एजेंसी मे फाइनेंस का काम करते थे।सोनू जयसवाल वाराणसी के सारनाथ में कंटेक्ट पर शराब की दुकान चलवाता था।