Ghazipur news:पशु तस्कर गिरफ्तार

249

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07.06.2023 को मुखबिर कि सूचना मिली की 03 राशि भैंस व दो राशि पाड़ा को एक अदद वाहन पिकप मे क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे हैं सूचना पर थाना मरदह पुलिस द्वारा मटेहुँ चेक पोस्ट थाना मरदह जनपद गाजीपुर के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूध्द थाना मरदह पर मु0अ0सं0 85/23 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजिकृत किया गया, अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है।
➡️नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. मेराज अहमद पुत्र पप्पू अहमद निवासी निजामुद्दीनपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
    ➡️बरामदगी-
    एक अदद वाहन पिकप के साथ 03 राशि भैंस व 02 राशि पाड़ा ।
    ➡️पंजिकृत अभियोग –
    मु0अ0सं0 85/23 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना मरदह गाजीपुर
    ➡️गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी-
  2. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्र थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
  3. उ0नि0 श्री गजेन्द्र राय थाना मरदह जनपद गाजीपुर।
  4. का0 विजय कुमार थाना मरदह जनपद गाजीपुर
  5. का0 मो0 दानिश थाना मरदह गाजीपुर
  6. का0 सत्येन्द्र कुमार थाना मरदह गाजीपुर
  7. का0 रत्नेश कुमार थाना मरदह गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries