Ghazipur news:पीडब्ल्यूडी में पकड़ा गया करोड़ों का घपला

118

गाजीपुर-लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में 21 करोड़ रुपए का घपला सामने आया है। शासन की विना स्वकृति के 166 सड़कों पर इस राशि को खर्च दिखाया गया है। इस मनमानी के खिलाफ सरकार ने तत्कालीन अधिशासी अभियंता 4 सहायक अभियंता वह 15 अवर अभियंता और लेखा अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।दोषी पाए जाने पर बर्खास्तगी तक की कार्यवाही हो सकती है। यह घपला 2019-20 और 2020-21 मे किया गया।इन 2 वर्षों में 38 करोड़ों रूपये का फंड डायवर्जन किया गया।इसमें ऐसे 21 कामों पर खर्च दिखाया गया है जो स्वीकृत ही नहीं थे। जबकि शेष 17 करोड़ का डायवर्जन सड़कों पर बताया जा रहा है।वाराणसी के मुख्य अभियंता कार्यालय की प्रारंभिक रिपोर्ट में अनियमितता की पुष्टि हुई है और यह रिपोर्ट शासन को मिल चुकी है। सूत्रों के मुताबिक ,गैर स्वीकृत सड़कों पर काम हुआ भी नहीं है या नहीं पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।यह आगे की जांच में पता चलेगा। प्रकरण में आगे की जांच के लिए आजमगढ़ के मुख्य अभियंता को जांच अधिकारी नामित किया गया है। यहां बता दें कि इसी तरह की गंभीर वित्तीय अनियमितता बस्ती जनपद में वर्ष 2018 में सामने आई थी। इसमें अब तक तत्कालीन एक्सईएन को बर्खास्त किया जा चुका है जबकि 2 सहायक अभियंताओं की बर्खास्तगी की संस्तुति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है।,साभार-अमर उजाला

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries