Ghazipur news:पुरानी पेंशन बहाली के लिए होगा पदयात्रा-बालेंदु
गाजीपुर-आज दिनांक 16.05.2023 को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक रोशन लाल एवं बालेंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी करते हैं बताया है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिनांक 18 मई 2023 को समय 2:00 बजे से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क लंका से सरयू पांडे पार्क कचहरी तक विशाल पदयात्रा जनपद के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक रोशन लाल ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम देश व प्रदेश के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए छलावा है। एनपीएस पूरी तरह से शेयर मार्केट पर आधारित पेंशन स्कीम है। एनपीएस में कर्मचारियों का कटा हुआ पैसा सुरक्षित नहीं है न ही एनपीएस से लोन के रुप में धन निकासी का कोई प्राविधान है। जिला संयोजक सदस्य बालेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक देश व प्रदेश के शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष चलता रहेगा। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल और महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से जनपद के समस्त सफाई कर्मचारी साथियों, शिक्षक एवं समस्त विभागों के कर्मचारियों से 18 मई की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में समय 2:00 बजे तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क लंका में पहुंचने की अपील किया है।