गाजीपुर:दिनांक 27 जनवरी 2023-भावरकोल पुलिस की बड़ी कार्यवाही अन्तर्राज्यीय लूटेरो का पर्दाफाश चढे पुलिस के हत्थे।लुटी हुई 02 अदद मोटरसाईकिल व जामा तलाशी से 04 अदद तमंचा व 7 अदद जिंदा कारतूस व दो अदद मोबाइल फोन व कुल 1175 रु0 नगद बरामद।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26.01.2023 को अन्तर्राज्यीय लूटेरो का पर्दाफाश करते हुए मुखबीर की सूचना पर लूट की फिराक में भ्रमणशील लुटेरे 1-आशीष कुमार राय पुत्र स्व0 विनोद राय निवासी सिमरी दुद्धी पट्टी उम्र 20 वर्ष थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार 2. विशाल राय पुत्र अरबिन्द राय उम्र 19 वर्ष निवासी गायघाट थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार 3. रुद्र तिवारी पुत्र विजय तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी सिमरी आशा पट्टी थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार 4. शोभित सिंह पुत्र राकेश सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सहियार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार को थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय मय उ0नि0 ओमकार तिवारी हमराह का0 आकाश सिंह, का0 चन्द्रभान बिन्द, का0 शुभम सिंह , का0 मोनू कुमार मय सरकारी वाहन टाटा सूमो UP70AG2962 चालक अंजनी कुमार राय द्वारा तेतरिया मोड से समय रात्रि करीब 23.10 गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के कब्जे से लुटी हुई 02 अदद मोटरसाईकिल क्रमशः नम्बर UP60W2877 पैशन प्रो व BR44E6757 स्पेन्डर प्लास व 4 अदद तमंचा .315 बोर व 7 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर जामा तलाशी से बरामद हुए। दो अदद मोबाइल फोन व कुल 1175 रु0 नगद बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/2023 धारा 41/411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.आशीष कुमार राय पुत्र स्व0 विनोद राय निवासी सिमरी दुद्धी पट्टी उम्र 20 वर्ष थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार ।
- विशाल राय पुत्र अरबिन्द राय उम्र 19 वर्ष निवासी गायघाट थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार
- रुद्र तिवारी पुत्र विजय तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी सिमरी आशा पट्टी थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार
- शोभित सिंह पुत्र राकेश सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सहियार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
बाद गिरफ्तारी व बरामदगी थाना भांवरकोल में मु0अ0सं0 15/2023 धारा 41/411/413 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भावरकोल गाजीपुर पर पंजीकृत है अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
बरामदगी-
1.लूटी गयी 02 अदद मोटरसाईकिल क्रमशः नम्बर UP60W2877 पैशन प्रो व BR44E6757 स्पेन्डर प्लस - 04 अदद तमंचा .315 बोर
- 07 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
- जामतलाशी से प्राप्त 02 अदद मोबाइल
- जामातलाशी से प्राप्त कुल 1175 रुपये नगद
बरामद मोटरसाइकिल का विवरण - BR 44 E 6757 Splender Plus के संबंध में लूट का मुकदमा संख्या 18/23 धारा 392 IPC थाना उद्योगिक क्षेत्र जनपद बक्सर बिहार।
- UP 60 W 2877 Passion Pro के संबंध में लूट का मुकदमा संख्या 31/23 धारा 392 IPC थाना सेमरी जनपद बक्सर बिहार में पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय थाना भावरकोल
2.उ0नि0 ओमकार तिवारी मय हमराह
3.का0 आकाश सिंह
4.का0 चन्द्रभान बिन्द
5.का0 शुभम सिंह
6.का0 मोनू कुमार
