Ghazipur news:पूर्वांचल के ट्रेन यात्रीगण कृपया ध्यान दें

वाराणसी, 03 मार्च, 2023: रेल प्रशासन द्वारा वाराणसी मण्डल के वाराणसी सिटी -सारनाथ स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-23A पर सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण के लिये 04 मार्च,2023 को ब्लाक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन किया जायेगा ।
निरस्तीकरण-

  1. दिनांक-04/03/23 को चलने वाली गाड़ी सं-05427/05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  2. दिनांक-03/03/23 एवं 04/03/23 को चलने वाली गाड़ी सं-05148 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  3. दिनांक-04/03/23 को चलने वाली गाड़ी सं-05147 भटनी- वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  4. दिनांक-04/03/23 को चलने वाली गाड़ी सं-15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
  5. दिनांक-04/03/23 को चलने वाली गाड़ी सं-15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
  6. दिनांक-04/03/23 को चलने वाली गाड़ी सं-05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
    मार्ग परिवर्तन-
    1.दिनांक- 04/03/23 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी सं-15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी- वाराणसी जं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर- जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।
  7. दिनांक- 03/03/23 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी सं-14007 रक्सौल-नई दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार- वाराणसी-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार -जौनपुर- जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
  8. दिनांक- 03/03/23 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी सं-11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -जयनगर पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी- औंड़िहार-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी –पं दीनदयाल उपाध्याय नगर – पाटलिपुत्रा के रास्ते चलाई जाएगी।
  9. दिनांक- 03/03/23 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी सं-19489 अहमदाबाद -गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-वाराणसी सिटी- औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी –जौनपुर – औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
  10. दिनांक- 03/03/23 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी सं-18201 दुर्ग -नौतनवाँ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर- प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी जं-वाराणसी सिटी- औंड़िहार-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर- प्रयागराज-प्रतापगढ़-अयोध्या-मनकापुर -गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  11. दिनांक- 03/03/23 को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी सं-14016 नई दिल्ली -रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-वाराणसी सिटी –औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-जौनपुर- औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
    रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण-
    1.दिनांक-03/03/23 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी सं-15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 90 मिनट उत्तर रेलवे पर नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।
  12. दिनांक-03/03/23 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी सं-15934 अमृतसर-तिनसुखिया एक्सप्रेस को 90 मिनट उत्तर रेलवे पर नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।
  13. दिनांक-04/03/23 को प्रयागराज से चलने वाली गाड़ी सं-05170 प्रयागराज-बलिया मेमू गाड़ी को 60 मिनट प्रयागराज स्टेशन पर नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।
  14. दिनांक-04/03/23 को सीतामढ़ी से चलने वाली गाड़ी सं-14005 सीतामढ़ी –नई दिल्ली लिक्ष्वी एक्सप्रेस को 180 मिनट सीतामढ़ी स्टेशन पर नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।
  15. दिनांक-04/03/23 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं-15160 छपरा -दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 300 मिनट छपरा स्टेशन पर नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।
  16. दिनांक-03/03/23 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी सं-15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस –गोरखपुर दादर एक्सप्रेस को 60 मिनट पश्चिम मध्य रेलवे पर,60 मिनट उत्तर मध्य रेलवे पर एवं 120 मिनट उत्तर रेलवे पर नियंत्रित कर चलाया जायेगा ।
    शार्ट टर्मिनेशन-
  17. दिनांक -04/03/23 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं कृषक एक्सप्रेस मऊ से ओरिजनेट होकर चलेगी तथा वाराणसी सिटी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी ।
  18. दिनांक -03/03/23 को लखनऊ जं से चलने वाली गाड़ी सं-15008 लखनऊ जं- वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।

अशोक कुमार
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी