Ghazipur news:पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की आनलाईन चौकीदारी

383

गाजीपुर-माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी पर जेल में भी पैनी नजर रखी जा रही है। प्रदेश मुख्यालय से आये निर्देश के बाद जेल प्रशासन ने अफजाल अंसारी पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।गैंगस्टर एक्ट चार्ट पर सुनवाई के बाद 4 वर्ष की सजा पाने वाले अफजाल अंसारी जिला जेल की बैरक नंबर 10 में निरुद्ध है। इनसे मुलाकात के दौरान इन से महज 20 मीटर की दूरी पर एलआईयू( स्थानीय अभिसूचना इकाई )और जेल अधिकारी मौजूद रहेंगे, यह फरमान शिर्ष नेतृत्व में जारी कर दिया है। इस निर्देश के अनुपालन में डीएम व एसपी ने एलआईयू अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। इस आदेश का अनुपालन भी शुरू कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व जिला जेल में पूर्व सांसद अफजाल अंसारी से मिलने उनकी पत्नी और बेटियों से मुलाकात के दौरान जेल जिलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जेल सूत्रों के अनुसार पूर्व सांसद अफजाल अंसारी से मिलने वाले लोगों की लिस्ट सबसे पहले प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को भेजी जाती है। इसके बाद मुलाकात के लिए पर्ची भी ऑनलाइन अधिकारियों तक भेजी जाती है।पर्ची की जांच करने के बाद एसपी के निर्देश पर एलआईयू का कोई अधिकारी जेल पहुंच जाता है और आने वाले व्यक्तियों के आसपास मौजूद रहता है। जेल सूत्रों के अनुसार प्रदेश मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिला जेल की बैरक नंबर 10 में सजा काटने वाले अफजाल अंसारी पर बॉडी वार्न कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। बैंरक के आसपास मौजूद जेल के सुरक्षाकर्मियों के कपड़े में यह कैमरा फिट किया गया है। पूर्वांचल के कई अतिसंवेदनशील जेलों की मानिटरिंग करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में ऑनलाइन वेब स्ट्रीमिंग कैमरे लगाए गए हैं। जिससे संबंधित जेल में होने वाली सभी गतिविधियों पर प्रदेश में बैठे उच्चाधिकारी वो खुद मुख्यमंत्री नजर रख सकते हैं।जिस दिन अफजाल अंसारी जिला जेल में आए उसके ठीक तीसरे दिन ही यहां की जेल की मानिटरिंग करने के लिए ऑनलाइन बेव स्ट्रीमिंग कैमरे लगा दिए गए।इस कैमरे का प्रसारण जेलर के कमरे में मौजूद एलइडी स्क्रीन पर साफ दिखाई देता है, यही नहीं यहीं से इसे ऑनलाइन कर दिया गया है जिसने जेल की सभी गतिविधियों खासतौर से बैरक नंबर 10 की स्थिति का सीधा प्रसारण मुख्यमंत्री व जेल आईजी और अन्य अधिकारियों के कार्यालय में भी दिखाई देता है।साभार-डीएनए

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries