अन्य खबरें

Ghazipur news:पू०वि०वि० शिक्षक संघ कार्यकारिणी का चुनाव 21 अप्रैल को

गाजीपुर-स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कार्यकारिणी चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त नामांकन पात्रों की जांच एवं नाम वापसी के पश्चात 11 पदों के लिए 27 प्रत्याशी मैदान मे रह गए हैं. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक- 16 अप्रैल, 2023 को नाम वापसी के दिन किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. उप मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. अवधेश नारायण राय, प्रो. अजय राय, प्रो. रामधारी राम तथा डॉ.कृष्णा नन्द चतुर्वेदी की जांच समिति ने नामांकन पात्रों की जांच की तथा वैध नामांकन पात्रों की वैध सूची के आधार पर प्रत्याशियों की अनंतिम सूची जारी की गयी.
महाविद्यालय के प्राचार्य तथा मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. वी के राय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि कार्यकारिणी के कुल 13 पदों के लिए 32 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे . नामांकन पत्रों की जांच तथा नाम वापसी की प्रक्रिया के पश्चात किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नही लिए जाने एवं सभी नामांकन पात्रों को वैध पाये जाने के पश्चात निर्गत अनंतिम वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया गया. ज्ञातव्य है कि कार्यालय मंत्री तथा सह-मंत्री के पदों पर मात्र एक-एक नामांकन होने के कारण इन पदों पर चुनाव नहीं होगा.
अनंतिम सूची के अनुसार कार्यकारिणी के 11 पदों पर चुनाव होने हैं जिनके लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. इका विवरण निमन्वत है –

1- अध्यक्ष (एक पद) हेतु कुल 3 नामांकन पत्र प्राप्त हुए-
i राजेश कुमार सिंह
ii राहुल
iii सुनील कुमार
2 उपाध्यक्ष (दो पद) हेतु—-
i अखिलेश चन्द्र सेठ
ii अनुज प्रताप सिंह
iii जगत नारायण सिंह
iv जयप्रकाश सिंह
v पंकज कुमार गौतम
vi नितिश कुमार भारद्वाज
3- उपाध्यक्ष (महिला एक पद) हेतु-
i प्रतिमा सिंह
ii रेखा त्रिपाठी
4- महामंत्री (एकपद) हेतु-
i कृष्ण प्रताप सिंह
ii राकेश पाण्डेय
iii योगेश कुमार

iv यदुबंश कुमार
v लक्ष्मण सिंह
vi शैलेन्द्र सिंह
5- संयुक्त मंत्री (दो पद) हेतु-
i जितेन्द्र कुमार राव
ii पवन कुमार पाण्डेय
6- संयुक्त मंत्री (महिला एक पद) हेतु-
i डॉ उषा भारती
ii सुश्री श्वेता सिंह
7- कोषाध्यक्ष (एक पद) हेतु-
i प्रिन्स कुमार कसौधन
ii सुशील कुमार सिंह

8- प्रांतीय प्रतिनिधि (दो पद) हेतु-
i अमित कुमार
ii इन्द्रजीत सिंह
iii रणधीर कुमार
iv सुभाष वर्मा

चुनाव अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि दिनांक 21 अप्रैल को चुनाव के लिए महाविद्यालय मे चार बूथ होंगे जिनपर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध गाजीपुर तथा जौनपुर जनपदों के 22 महाविद्यालयों के 603 शिक्षक मतदाता मतदान कर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव कर सकेंगे.

महाविद्यालय के प्राचार्य तथा मुख्य चुनाव अधिकारी ने विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कार्यकारिणी के चुनाव में प्रो. विजय कुमार राय, प्राचार्य, गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कालेज, बरदह- आजमगढ़ को पर्यवेक्षक नामित किया है. चुनाव के सफलतापूर्वक तथा सकुशल आयोजन के लिए प्रो. अवधेश नारायण राय को उपचुनाव अधिकारी नामित किया गया है तथा इसके लिए एक संचालन समिति सहित विभिन्न उपसमितियां गठित की गई हैं जिनमें डॉ. राम नगीना सिंह यादव, प्रो. अजय राय, प्रो. गायत्री सिंह, प्रो. रामधारी राम, डॉ. विलोक सिंह ,डॉ. कृष्णा नन्द चतुर्वेदी, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव तथा डॉ. देव प्रकाश राय शामिल हैं.