गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश तहत अपराध व अपराधियों एवम् पेशेवर जामीनदारान के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में दिनांक तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 11.06.2023 को कस्बा मुहम्मदाबाद /थाना मुहम्मदाबाद अन्तर्गत जनपद गाजीपुर के निवासी पेशेवर जामीनदरान द्वारा विभिन्न अपराधों यथा चोरी, लूट, गैंगेस्टर, बलात्कार, गोवध जैसे गम्भीर अपराधों में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध अपराधियों की जमानत छल पूर्वक एक ही व्यक्ति / जामिनदार द्वारा अलग-अलग अपराध मे अलग-अलग थानों में पंजीकृत अभियोगों के भिन्न भिन्न अभियुक्तों की अलग-अलग वर्षों/तिथियों में बतौर जमानत प्रतिभूत के रूप मे एक ही भूखण्ड की खसरा खतौनी पेश कर माननीय न्यायालय को गुमराह कर एवं धोखे में रखकर झूठा शपथ पत्र देकर साजिश व षड्यन्त्र के तहत मात्र अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने एवं अपराधियों को जमानत का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जमानत लिया गया है, जिनके विरूध्द थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर पर मु0अ0सं0 123/2023 धारा 420/465/468/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
➡️विवरण पेशेवर जामीनदरान-
- सिंहासन पुत्र बैजनाथ निवासी तिवारी टोला कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
- कैलास पुत्र टहल राम निवासी जफरपुरा वार्ड न0 3 कस्या वथाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
- जवाहिर पुत्र जगरन्नाथ यादव निवासी जफरपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
- सन्तोष पुत्र तुलसी निवासी चकरशीद जफरपुरा कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
- जयनाथ सिंह कुशवाहा पुत्र बन्धू सिंह कुशवाहा निवासी गौसपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
