गाजीपुर 25 मार्च 2023 (सू0वि0) – प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल को सफलतापूर्वक 01 वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 06 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के शुभ अवसर पर सुशासन, विकास और रोजगार, डबल इंजन की सरकार की थीम पर जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री मा0 राज्य मंत्री (स्व0प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एंव पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन रवीन्द्र जायसवाल जी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन निरीक्षण गृह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस मे किया गया। इस मौके पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा की गई प्रेस वार्ता का सजीव प्रसारण तथा 06 वर्ष की उपलब्धियों/विकास यात्रा पर आधारित लघु फ़िल्म दिखाया गया। इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जनपद के समस्त विधानसभा के विगत 01 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया ।
जनपद के प्रभारी मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मा0 मोदी जी एवं मा0 योगी जी के नेतृत्व में चुनाव से पहले लिये गये 120 घोषणा/संकल्प जिसे एक वर्ष के अन्तराल में ही लगभग 105 संकल्पो को पूरा कर लिया गया है । अभी सरकार के 04 साल शेष है जिसमें अपने संकल्प के अलावा अन्य कई विकास परक कार्याे को पूरा किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओ के लिए बीते छह वर्षों में रोजगार का माहौल बनाया है। सरकारी नौकरियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया गया है। अब सरकारी योजनाओं का लाभ देने में न तो जातिवाद होता है और न ही भ्रष्टाचार। हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विकास को गति देने के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया गया है। उद्योग के क्षेत्र मे नई क्रान्ति आई है। प्रदेश में सरकार ने गुण्डा राज/माफियाओ का कमर तोड़ने का काम किया गया तथा उनके द्वारा अर्जित बेनामी सम्पत्तियो को लेकर गरीबो के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने बताया कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सरकार द्वारा मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की गई है ,शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को भोजन/ मिड डे मील , मुफ्त किताबें, ड्रेस आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, निःशुल्क राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।
इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने जनपद के विभिन्न विभागों यथा महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर ,स्वच्छ भारत मिशन, आयुष विभाग , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना ,नगर निकाय ,अल्पसंख्यक कल्याण ,समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना, अग्रणी बैंक ,सेवायोजन के अंतर्गत रोजगार , यूपी नेडा, पशुपालन, एनआरएलएम ,खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,ओडीओपी योजना, खादी एवं ग्रामोद्योग , श्रम योगी मानधन योजना, फसल बीमा योजना ,आईसीडीएस के अंतर्गत पोषण वाटिका , उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन, विद्युत विभाग ,कृषि विभाग आदि की उपलब्धियों की जानकारी दी।
उन्होने बताया कि जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू. 10.00 करोड़ से अधिक लागत की कुल 21 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिसकी कुल लागत रू. 842.30 करोड़ है। रू. 227.64 करोड़ की लागत से महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें 300 बेडेड टीचिंग हास्पिटल, जिला चिकित्सालय गोरा बाजार के कैम्पस में निर्माणाधीन है। चिकित्सा महाविद्यालय क्रियाशील है एवं प्रथम बैच एवं द्वितीय बैच का शिक्षण कार्य प्रारम्भ है। वर्ष 2017-18 में जवाहर नवोदय विद्यालय फेज-1 का निर्माण कार्य रू. 8.22 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया। जमानिया में गंगा नदी पर सेतु का निर्माण वर्ष 2017-18 में रू. 72.395 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया। जनपद में महिला चिकित्सालय में 100 बेडेड मैटरनिटी विंग का निर्माण कार्य वर्ष 2017-18 में रू. 19.24 करोड़ की लागत से कराया गया।
