गाजीपुर-उत्तर प्रदेश मे नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। समस्त राजनीतिक दल नगर निकाय चुनाव मे चेयरमैन पद पर कब्जा करने के लिए अपने अपने सेनापतियों को मैदान में उतार चुके हैं।गाजीपुर मे सबसे रोचक कहानी बहुजन समाज पार्टी के साथ देखने को मिल रही है। लगातार पांच बार तक बहुजन समाज पार्टी का झंडा उठाकर नगर पालिका परिषद गाजीपुर के चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने वाले शरीफ राईनी का बहुजन समाज पार्टी ने पत्ता काटते हुए नये नवेले उम्मीदवार सुभाष चौहान को मौका दिया है। सुभाष चौहान बहुजन समाज पार्टी समर्थित उम्मीदवार के रूप में जिला परिषद चेयरमैन के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।उनके नामांकन के समय बसपा नेता मनोज विद्रोही ,पूर्व सदर विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र राम, केशव प्रसाद वर्तमान सदर अध्यक्ष, विनोद डीलर, शकील, राकेश भारती, संजय तिवारी,शकील खान, विपिन कुमार, बंटी चौहान, शोमारू चौधरी, बाबूलाल चौहान,गगन चौहान, रामजीत विश्वकर्मा, अनुराग चौधरी, अमित चौधरी, अज्जू चौधरी, कमलेश चौधरी, अनिल चौधरी, सरवन कुमार, पंकज कुमार ,पंकज जोशी, अरुण कुमार, अरुण द्विवेदी, बंटी बाबा, शैलेश कुशवाहा, सुधांशु,हिमांशु तिवारी,नीरज आदि बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
