Ghazipur news:बसपा के इस घोषणा से केन्द्र में बीजेपी का पीएम बनना लगभग तय

गाजीपुर-दिनांक 15 जनवरी 2023 को बहुजन समाज पार्टी के जनपद इकाई गाजीपुर के तत्वाधान में लंका गाजीपुर के मैदान में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका,दलितों, पिछड़ों व सर्व समाज के गरीबों से असहायों की आवाज आयरन लेडी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी का 67 वां जन्मदिन बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहन जी के बहुत ही भरोसेमंद श्री अमरजीत गौतम मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी मंडल रहे।मुख्य अतिथि ने बताया कि माननीय बहन जी का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया जा रहा है।पुर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के जीवन संघर्ष एवं बहन जी के चार बार के शासनकाल में किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। कांग्रेश, भाजपा एवं सपा के नीतियों पर जम कर हमला किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम सोच राजभर, विनोद बागड़ी ,सुबोध गौतम आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।विनोद बागड़ी ने पूरे उपस्थित लोगों को बहन जी के जन्मदिन की बधाई दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अफजाल अंसारी ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश गौतम ने किया। सभी विधानसभाओं से आए हुए हजारों कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का आभार सत्य प्रकाश गौतम व्यक्त किया।
दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करने के बाद कि बहुजन समाज पार्टी आने वाले समय में किसी भी प्रदेश के विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा के चुनाव में किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का अनुभव रहा है कि बसपा के लोग तो अपना वोट गठबंधन के दूसरे दलों को करते हैं लेकिन गठबंधन के दूसरे दल के लोग बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को अपना वोट नहीं देते हैं। बसपा सुप्रीमो के इस ऐलान के बाद तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एकला चलो नीति के कारण विपक्षी एकता के प्रयासों को जबदस्त झटका लगा है।विपक्षी एकता को लेकर विहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार को भी करारा झटका लगा है।विपक्षी एकता मे सबसे बडी बाध प्रधानमंत्री पद को लेकर है।ऐसी परिस्थितियों मे केंद्र की सत्ता में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी का या भाजपा का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है।