Ghazipur news:बाइक दुर्घटना मे एक की मौत एक घायल
गाजीपुर-कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर के अंबेडकर मूर्ति के सामने मंगलवार की आधी रात में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गयी।इस दुर्घटना मे एक युवक की मौत है गयी और एक बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आई।
चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिपुर गांव थाना मुहम्मदाबाद निवासी रामध्यान यादव का पुत्र दिनेश लाल यादव उम्र 23 वर्ष और सीताराम यादव का पुत्र अशोक यादव उम्र 25 वर्ष एक ही बाइक से मंगलवार की आधी रात को अपने घर जा रहे थे।दोनों युवक जैसे ही कमालपुर अंबेडकर मूर्ति के सामने पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें दिनेश लाल यादव की मौके पर मौत हो गई, वही अशोक यादव बुरी तरह घायल हो गया। बाईक टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो पुलिस को सूचना दी ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा घायल और मृतक युवक को लेकर कासिमाबाद सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दिनेश लाल यादव को मृत बताया वही अशोक यादव की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है