Ghazipur news:बीएसए की सतर्कता से फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

गाजीपुर-आज दिनांक 1 मार्च 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव सचल दल प्रभारी क्रमांक संख्या 2 की टीम, आंतरिक सचल दल एवं केंद्र व्यवस्थापक द्वारा संयुक्त रूप से विकासखंड सैदपुर के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज हथौड़ा सैदपुर गाजीपुर की जांच की गई।जांच टीम ने परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या 5 की जांच की गई। जिसमें एक छद्म परीक्षार्थी रतन विश्वकर्मा पुत्र कैलाश विश्वकर्मा अनुक्रमांक-1232370350 के स्थान पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा परीक्षा दिया जा रहा था। तभी सचलदल की टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की जांच की गई , जिसमें वह फर्जी पाया गया। सचल दल प्रभारी एवं पुलिस की सक्रियता के कारण उक्त व्यक्ति पकड़ा गया एवं पुलिस को सुपुर्द किया गया। सचल दल के टीम प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ने केंद्र व्यवस्थापक को छद्म परीक्षार्थी व अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश देने के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के सुचितापूर्ण संचालन के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशानुसार के क्रम में कार्यवाही का निर्देश दिया।इससे संबंधित सूचना जिलाधिकारी गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर,अपर जिला अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर को दिया गया।