गाजीपुर-आज 14.06.2023 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त राव , खण्ड शिक्षा अधिकारी यू सी राय एवं जनपद में कार्यरत एआरपी द्वारा रक्तदान कर एक सराहनीय पहल स्थापित किया गया , और बेसिक शिक्षा विभाग को एक संदेश दिया की रक्त दान से बढ़कर कोई दान नहीं है आप सभी स्वैच्छिक रक्तदान कर इस महा अभियान का हिस्सा बनें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अमर उजाला फाउंडेशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला चिकित्सालय को आश्वस्त किया की अगली बार बड़ी संख्या में हमारे विभाग द्वारा रक्तदान किया जायेगा। आज रक्तदान करने वालो में बीएसए हेमन्त राव, बीइओ यू सी राय, एआरपी नीरज सिंह, प्रवीण कुमार तिवारी, सुशील गुप्ता,समरेंद्र बहादुर, ओमप्रकाश सिंह, दिनेश कुमार भारती, सन्त कुमार गुप्ता,सत्यप्रकाश राय, भगवती तिवारी, मंजीत बहादुर, शेषनाथ यादव,समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव, सकेत सिंह ,मनोज यादव, शेषनाथ यादव, पवन श्रीवास्तव, अजीत गुप्ता, प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे।
