Ghazipur news:बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया फूल-माला से स्वागत

गाजीपुर-आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को परिषदीय विद्यालयों के प्रथम दिवस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज नगर क्षेत्र पर पहुंचकर परिषदीय बच्चों का स्वागत फूल माला एवं तिलक लगाकर किया गया इसके उपरांत बच्चों में बीएसए द्वारा चॉकलेट, बिस्किट का वितरण किया गया। महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देश दिए गए थे कि सत्र प्रारंभ के पहले दिवस को उत्सव के रूप में हर विद्यालय पर मनाया जाए एवं बच्चों का धूमधाम से स्वागत किया जाए। इसी क्रम में आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के प्रथम दिवस के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए प्रथम दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया एवं सभी बच्चों को एक-एक पुस्तकों का सेट भी वितरित किया गया है ।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस तरह से बच्चों का स्वागत करने से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है एवं पठन-पाठन में भी सक्रियता बढ़ने के साथ-साथ उत्सव का माहौल जागृत होता है।
इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा शिक्षा क्षेत्र सदर के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया | सर्वप्रथम कंपोजिट विद्यालय कुर्था का निरीक्षण किया गया ,यहाँ पर कार्यरत कुल 09 सहायक अध्यापक एवं 01 शिक्षा मित्र के सापेक्ष 07 सहायक अध्यापक एवं 01 शिक्षा मित्र उपस्थित पाए गए,शेष 02 अध्यापकों की ड्यूटी डी०एल०एड०परीक्षा में लगी थी | यहाँ पर कुल नामांकन 185 के सापेक्ष 50 बच्चों का अंकन एम०डी०एम० पंजिका पर किया गया था जबकि वास्तविक में मात्र 44 बच्चे उपस्थित पाए गए |परिसर में साफ़ सफाई का अभाव था |बच्चों की न्यून उपस्थिति के लिए समस्त विद्यालय कार्मिकों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उक्त विद्यालय के समस्त स्टाफ को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर को सम्बंधित विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति बढाने हेतु निर्देशित किया गया |
इसके उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा प्रा०वि०हुसेनपुर का निरीक्षण किया गया जिसमे यहाँ पर कार्यरत कुल एक हेडमास्टर,02 सहायक अध्यापक एवं 02 शिक्षामित्र के सापेक्ष एक शिक्षामित्र श्रीमती संध्या गुप्ता बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गयी |उक्त विद्यालय में साफ़ सफाई का अभाव था,मध्यान भोजन मेनू के अनुसार नहीं बना था एवं यहाँ पर कुल बच्चों का नामांकन 53 के सापेक्ष मात्र 18 बच्चें उपस्थित पाए गए जो कि अत्यंत न्यूनता को दर्शाता है जबकि पूर्व में विद्यालय प्रारंभ होने से पहले बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दी जा चुकी थी |एम०डी०एम०मेनू के अनुसार न बनने एवं बच्चों की न्यून उपस्थिति के लिए समस्त विद्यालय के कार्मिकों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उक्त विद्यालय के समस्त स्टाफ को स्पष्टीकरण निर्गत करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर को निर्देश दिया गया की उक्त विद्यालय पर एम०डी०एम० मेनू के अनुसार बने यह सुनिश्चित करने के साथ- साथ बच्चों के नामांकन एवं उनके उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए |