Ghazipur news:ब्लाक परिसर में मारपीट,दोनों पक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा

177

गाजीपुर-मनिहारी विकासखंड परिसर में दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में शादियाबाद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वहीं दूसरी तरफ दुशरे पक्ष अवधेश भारती पुत्र देवनाथ राम के द्वारा चौकी प्रभारी हंसराजपुर के द्वारा दी गई तहरीर मे उन्होंने लिखा है कि मै अअवधेश भारती पुत्र देवनाथ राम निवासी ग्राम खानपुर सानी पोस्ट सराय गोविंद थाना शादियाबाद का निवासी हूं जो कि अनुसूचित जाति का व्यक्ति है।हम प्रार्थी की पत्नी कुसुम कला ग्राम पहेतियां द्वितीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य है।हम आज दिनांक 25 मई 2023 को 11:30 बजे अपने कुछ क्षेत्र पंचायत साथियों के साथ ब्लॉक पर आवश्यक कार्य हेतु पहुंचा था, कि वहां पर पहले से मौजूद विनोद सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन सिंह निवासी ग्राम खुटही थाना सादात, निरहू सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह ग्राम बरहट व उनके साथ अन्य चार पांच लोग बाहरी थे। हम लोगों को देखकर के जाति सूचक शब्द तथा अपशब्द भाषा का प्रयोग करने लगे। हम लोगों के पूछने पर हाथापाई करने लगे।शोरगुल सुनकर के वहां मौजूद अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व अजय सिंह निवासी युसुफपुर के द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया। हम प्रार्थी को उपरोक्त लोग द्वारा जनमाल की धमकी देते हुए चले गए। हम प्रार्थी को अपनी जान माल को लेकर भयभीत हैं। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उचित वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें।तहरीर प्राप्त होने पर धारा 147, 323, 504, 506 व एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।मामला एससी/एसटी का होने के कारण विवेचना क्षेत्राधिकारी भुडकूडा के द्वारा किया जा रहा है। दूसरे पक्ष विनोद सिंह के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है ऐसा थानाध्यक्ष शादियाबाद ने बताया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries