गाजीपुर-बिरनो विकास खण्ड क्षेत्र के भङसर बाजार मे वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर अवैध कट दिखा एनएचएआई के द्वारा प्रमुख सड़क को बंद किया जा रहा है इसकी खबर लगते ही क्षेत्रीय ग्रामीण सैकड़ो की संख्या मे सङक पर उतर गए।
वाराणसी से गोरखपुर फोरलेन पर स्थित भङसर बाजार मे दो दर्जन ग्राम सभाओं के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं साथ ही हाईस्कूल और इण्टर मिडिएट कालेज भी स्थित है जिसको लेकर पुरे क्षेत्र के लोग चिंतित है। जिला अधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश का पालन करते हुए कार्यदाई संस्था के राकेश वर्मा पहुंचे और बने हुए कट पर मिट्टी डालकर बंद कराने का कार्य कराने लगे जिस पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए और कार्य कर रही संस्था को ऐसा नहीं करने के लिए रोक दिए बवाल बढ़ता देख बिरनो थाना अध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और सड़क पर मौजूद ग्रामीणों को बलपूर्वक प्रयोग कर सड़क से नीचे उतारने का प्रयास करने लगे जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कार्य कर रही संस्था को काटना बंद करने का हिदायत भी दिए।
मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर दर्जनों बार ओवरब्रिज की मांग को लेकर धरना और प्रदर्शन किया गया है लेकिन शासन और प्रशासन के लोग हिला हवाली कर मामले को ठंडे बस्ते मे डाल देते है। अब आवागमन के साथ साथ बच्चो का भविष्य भी अंधेरे मे पङता हुआ दिखाई दे रहा है । ईस मौके पर दया प्रकाश सिंह, दिनेश जायसवाल, मोनू पटेल, सूर्यदेव भारती, अब्दुल मन्नान प्रधान, विनोद गुप्ता प्रधान, चंद्रिका विश्वकर्मा, विनोद पटेल, सिंहाचल राम , प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ो ग्रामीण रहे मौजूद।
