Ghazipur news:भीडभाड़ वाले इलाके मे 15.39 लाख की लूट

327

गाजीपुर-सदर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके माल गोदाम रोड पर गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने खादी आश्रम कर्मियों से 15 लाख रूपये लूट लिए। लुटेरों ने तमंचा सटाकर नगदी भरा बैग लूट लिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने जब पुलिस को सूचना दी तो आसपास के लोगों ने भी शोर मचाया।सुचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लुटेरों की हुलिया के आधार पर शहर मे तलाश भी की, देर रात पीड़ित तहरीर देकर केस दर्ज कराया। खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के तत्वाधान में खादी के कई शोरूम का संचालन किया जाता है। इन शोरूम पर कपड़ो की बिक्री के लिए कोलकाता और दिल्ली से कपड़े समेत अन्य माल की खरीदारी की जाती है।खादी आश्रम के अधिकृत व्यापारियों से कपड़ा लेकर उन्हें भुगतान किया जाता है।होली के अवसर पर बड़े पैमाने पर खादी आश्रमों की बिक्री के बाद गुरुवार को सभी शोरूम से नगदी जूटाई गई और दो कर्मचारियों को 15.39 लाख रुपए नकदी देकर व्यापारी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। बैग में नगदी लेकर दोनों कर्मचारी माल गोदाम रोड बस स्टैंड पर किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान काली बाइक पर दो युवक उनके पास पहुंचे और तमंचा निकालकर उन्हे डराया और हाथ से 15.39 लाख रूपये भरा बैग छीनकर भाग निकले।इसके बाद हड़कंप मच गया।आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खादी बोर्ड के अधिकारियों को भी बताया गया। पुलिस ने आसपास की दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो वारदात उसमें कैद मिली,दोनों का हुलिया पहचान कर पुलिस ने तलाश शुरू की। देर रात एक कर्मचारी ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि छिनैती की सूचना मिली है पुलिस मामले में जांच कर रही है।साभार-लाइव हिन्दुस्तान डाट काम

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries