Ghazipur news:महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर-गहमर पुलिस ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अलग-अलग जगहों से 130 सीसी देसी शराब बरामद करने के साथ ही बिहार एक महिला तस्कर समेत दो पुरुष तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों में बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी हरेराम कुमार,इटाढी थाना क्षेत्र के कोच डेरा निवासी अभय कुमार सिंह,मुफस्सिल थाना बक्सर के नादाव गांव की महिला तेतरी देवी शामिल है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि हरेराम कुमार को 45 सीसी देसी शराब के साथ उपनिरीक्षक राम कुमार दुबे ने भदौरा तिराहे पकड़ा। 40 सीसी देसी शराब के साथ भतौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ा गया। महिला तस्कर तेतरी देवी को 45 सीसी देसी शराब के साथ भदौरा पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया।सभी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। क्षेत्रीय लोगों की माने तो बिहार के सीमावर्ती एवं कर्मनाशा नदी की तटवर्ती गांव बारा,कुतुबनगर,मगर खाई ,भतौरा, दलपतपुर, शायर, देवल इत्यादि गांव में धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है।