अन्य खबरें

Ghazipur news:माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर की गिरफ्तारी पर बवाल

गाजीपुर-आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/सक्रिय सदस्य व जनपद गाजीपुर का टॉप टेन अपराधी अमित राय पुत्र रामप्रवेश राय निवासी ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर को थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा एक अदद फैक्ट्री मेड अवैध रिवाल्वर 0.32 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश क्रम में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 23.06.2023 को आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/सक्रिय सदस्य व जनपद गाजीपुर का टॉप टेन अपराधी अमित राय पुत्र रामप्रवेश राय निवासी ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर उम्र करीब 38 वर्ष को थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा लौवाडीह अण्डर पास से एक अदद फैक्ट्री मेड अवैध रिवाल्वर 0.32 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना करीमुद्दीनपुर पर मु0अ0सं0-96/2023 धारा-3/27 आर्म्स एक्ट व 411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । समय लगभग 11.00 बजे रात्रि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अमित राय उपरोक्त के पिता राम प्रवेश राय अपने सहयोगियो के साथ जिसमें महिला व पुरूष भी सम्मिलित थे के साथ एक राय होकर लाठी डंण्डा ईट पत्थर से लैस होकर थाने पर आ धमके तथा पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को जबरन छुड़ाने के लिये हवालात की तरफ बढने लगे थे तथा थाना परिसर में राजकीय सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने लगे थे व पुलिस कर्मियो पर हमलावर होने लगे थे जिससे कई पुलिसकर्मीयो को चोटे आयी थी ,जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 97/2023 धारा 147/148/149/323/186/332/353/427/504 भादवि व ¾ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत होकर नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
अमित राय पुत्र राम प्रवेश राय निवासी ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 38 वर्ष
अपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0-300/17 धारा-323/308/352 भादवि थाना-करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0-225/17 धारा-147/148/149/307/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट, थाना-करी0पुर गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0-95/17 धारा-110जी सीआरपीसी थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0-98/16 धारा-392/411/414 भादवि थाना-भावरकोल गाजीपुर
  5. मु0अ0सं0-101/16 धारा-302/307/120बी भादवि थाना भावरकोल गाजीपुर
  6. मु0अ0सं0-48/15 धारा- 3(1) गैगगेस्टर एक्ट थाना भावरकोल गाजीपुर
  7. मु0अ0सं0-504/15 धारा -302/120 बी/3/25/27 ए आर्म्स एक्ट थाना भावरकोल गाजीपुर
  8. मु0अ0सं0-112/14 धारा -¾ गुण्डा एक्ट थाना- करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  9. मु0अ0सं0-388/13 धारा-386 भादवि व 7 सीएल एक्ट, थाना-भावरकोल गाजीपुर
  10. मु0अ0सं0-689/11 धारा-364/342/386/467/471/120बी/41/411/419/420 भादवि थाना-नोनहरा
  11. मु0अ0सं0 -806/08 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  12. मु0अ0सं0-549/08 धारा-3/25ए आर्म्स एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  13. मु0अ0सं0-548/08 धारा-401 भादवि थाना-करीमुद्दीनुपर गाजीपुर
  14. मु0अ0सं0-194/17 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  15. मु0अ0सं0-207/07 धारा 110 सीआरपीसी थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  16. मु0अ0सं0-39/06 धारा 307 भादवि थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  17. मु0अ0सं0-416/15 धारा 110 सीआरपीसी थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  18. मु0अ0सं0-218/12 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  19. मु0अ0सं0-एनसीआर न0-77/07 धारा 323 भादवी थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  20. मु0अ0सं0-30/18 धारा 147/148/307/506/386 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  21. मु0अ0सं0-31/ 18 धारा-147/148/149/307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  22. मु0अ0सं0-37/18 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
  23. मु0अ0सं0-49/18 धारा 386/307/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर,
  24. मु0अ0सं0-44/18 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट, थाना करीमुद्दीनपूर, गाजीपुर,
  25. मु0अ0सं0 -9/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर
  26. मु0अ0सं0 -97/21 धारा 307/323/504/506/452 भादवि थाना करीमुद्दीनपुर , गाजीपुर
  27. मु0अ0सं0 96/23 धारा- 3/27 आर्म्स एक्ट व 411 भा0द0वि0 थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर । गिरफ्तारी का स्थान– लौवाडीह अण्डरपास पुलिया थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर । दिनांक व समय– दिनांक 23.06.2023 समय 17.30 बजे । गिरफ्तारी करने वाली टीम–
    1. उ0नि0 श्री सुरेश कुमार मौर्या
    2. उ0नि0 श्री श्रीकान्त यादव
  28. हे0का0 विनोद यादव
  29. का0 शारदा प्रसाद