Ghazipur news:माफिया मुख्तार अंसारी पर टला कोर्ट का फैसला

115

गाजीपुर- एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार 13 जून को मुख्तार अंसारी पर फैसला आना था लेकिन जज दुर्गेश पांडे के अवकाश पर रहने की वजह से फैसला टल गया। अब 15 जुलाई 2023 को मुख्तार अंसारी पर फैसला आएगा। मामला गैंगेस्टर एक्ट से जुड़ा हुआ है जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। वर्ष 2009 में करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर गांव के रहने वाले कपिल देव सिंह की हत्या हुई थी और वर्ष 2009 में ही मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीर हसन ने मुख्तार अंसारी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। उस समय मुख्तार अंसारी जेल में बंद थे लेकिन उनके ऊपर धारा 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था,यही नहीं इन दोनों मामलों को मिलाकर गैंग चार्ट बनाया गया था। जिसकी सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश पांडे कर रहे थे। विगत माह सुनवाई पूरी हो गई थी और पिछले 20 मई को ही इस पर फैसला आना था पर उस दिन फैसला नहीं आ पाया और आज मामले में फैसला आना था लेकिन अब 15 जुलाई को मामले में फैसला सुनाया जाएगा। इसकी पुष्टि मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने की और बताया की वर्ष 2009 में कपिल देव सिंह की हत्या हुई थी उस समय मुख्तार अंसारी जेल में बंद थे। उनके ऊपर बाद में 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें वर्ष में 2011 में मुख्तार अंसारी और चंदन यादव को दोषमुक्त कर दिया गया था। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीर हसन द्वारा वर्ष 2009 में मुख्तार अंसारी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था उस समय भी मुख्तार अंसारी जेल में थे। मुख्तार अंसारी 25 अक्टूबर से अब तक लगातार जेल में है। इस मामले में भी मुख्तार अंसारी को बरी किया जा चुका है। लेकिन दोनों मामलों को लेकर गैंगचार्ट बनाया गया है उस पर आज फैसला आना था लेकिन जज के अवकाश पर होने और अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से इस मामले में 15 जुलाई को फैसले की तारीख दी गई है।साभार-डीएनए

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries