Ghazipur news:मुख्तार अंसारी के सहयोगी की 1.50 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

192

गाजीपुर-आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/ सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की अनुमानित बाजारू कीमत 1 करोड़ 50 लाख रूपये की अचल संम्पत्ति (भूमि व भवन) को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया ।

शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.06.2023 को थानाध्यक्ष/विवेचक थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर श्रीमान् जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर के द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/ सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की अनुमानित बाजारू कीमत 1 करोड़ 50 लाख रूपये की अचल संम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया ।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने व अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रिया कलाप से अर्जित बेनामी अचल संपत्ति का विवरण निम्नलिखित है-
दिनांक 16.03.2010 को अपने नाम से मौजा मुस्तफाबाद ,शहर गाजीपुर परगना व तहसील गाजीपुर के नगरपालिका संख्या-14 व 16 में रकबा 211.03 वर्ग मीटर भूमि क्रय किया है ।
➡️अभियुक्त का नाम, पता व आपराधिक इतिहास–
जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र सफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर ।
1-मु0अ0सं0 227/2021 धारा 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 447 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
2-मु0अ0सं0 272/2021 धारा 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 419/420/467/468/471 भादवि थाना नन्दगंज गजीपुर
3-मु0अ0सं0 96/2023 धारा 406/420/386//506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
4-म0अ0सं0 236/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries