गाजीपुर-नगरपालिका परिषद के चुनाव, मतगणना और सपथ ग्रहण के बाद सभी सभासदों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र मे कार्य करना शुरु कर दिया है।गत दिनों चर्चा में रहे वार्ड नं 9 यानि रविन्द्रपुरी की नवनिर्वाचित सभासद यासमीन के पति मो० शाहिद ने अपनी पत्नी के शपथ ग्रहण के बाद छावनी लाइन स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सेवा में फल, दुग्ध व शरबत का वितरण किया। ऐसे में उन्होंने समाज सेवा की एक अनोखी मिसाल पेश कर दिखाई है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि “चुकी अब आधिकारिक तौर से मेरी पत्नी वार्ड की सभासद हैं और मेरे राजनीतिक सफर के आगाज के लिए इससे बेहतर मुझे और कुछ नहीं लगा क्योंकि मेरा मानना है कि नेक कामों की शुरुआत बुजुर्गों के आशीर्वाद से की जाती है, इन लोगों में से ऐसे बहुत से अभागे हैं जो अपने रिश्तों को गवा चुके हैं।एक पल के लिए भी अगर वे मुझ में अपना कोई भी एक रिश्ता महसूस कर लें तो वह मेरे लिए खुशी की बात होगी। और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी मैं कुछ इन्हीं तारतम्य में यथासंभव समाज सेवा में अपना योगदान देता रहूंगा।
