गाजीपुर- भांवरकोल थाना क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के समीप स्थित पारो गांव के करीब स्थित टोल प्लाजा के समीप रविवार की सुबह प्लाईवुड लदी मैजिक के पलटने से मैजिक पर सवार कुल चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुघर्टना की सूचना मिलतेे ही मौके पर पहुंची भांवरकोल पुलिस नेे सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान प्रदीप विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी आदिलाबाद कोतवाली मुहम्मदाबाद की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि अन्य घायलों में सोनू आयु 25 वर्ष निवासी बालापुर, नजरुद्दीन आयु 33 वर्ष एवं रियाजुद्दीन आयु 19 वर्ष निवासी आदिलाबाद कोतवाली मुहम्मदाबाद गाजीपुर के रहने वाले हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया आदिलाबाद थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद का लकड़ी का ब्यवसाई नजरूदीन लखनऊ से प्लाईवुड लादकर टाटा मैजिक से मुहम्दाबाद आ रहा था। इसी बीच पारो गांव के सामने स्थित टोल प्लाजा के समीप टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक सहित कुल 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान प्रदीप विश्वकर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रदीप की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल था।
