Ghazipur news:यहां के ध्वस्त परिषदीय विद्यालयों का निर्माण कार्य शुरू
गाजीपुर-आपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत ध्वस्त किए गए जर्जर विद्यालयों के कक्षों के निर्माण कार्य की निविदा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा माह दिसंबर में प्रकाशित कराई गई थी। इस निविदा के तहत अधिकांशतः ध्वस्त कराए गए परिषदीय विद्यालयों के कक्षाओं के निर्माण कार्य की लागत 11.70 लाख है। इस निविदा के प्रकाशित होने के बाद निर्माण कार्य का टेंडर पूर्ण हो चुका है।निर्माण कार्य शुरु करने के लिए विभाग ठेकेदारों पर दबाव बनने लगा है।कायाकल्प अभियान के तहत कुल 99 कार्यों का टेंडर हुआ है।
टेंडर के अनुसार विकासखंड बाराचवर में उ.प्रा. वि.बाराचवर, अकबरपुर, खडहरा, पैकवली राजापुर बाकी खुर्द,पिण्डारी, नेवादा, मुबारकपुर, पतार,उतराव-2, अमवा सिंह, सोनहरिया ,आरी पहाड़पुर,डाही, पाली-2,कासिमाबाद-2, फजलगंज, महिपालपुर-1, बहरार,डूमराव उर्फ भटवलिया, पाली-1,मे निर्माण कार्य कराया जाना है। इसी योजना के तहत विकासखंड मरदह मे अविसहन,बसवारी,टिसौरी,सिंगेरा,उ.प्रा.वि.मरदह, प्रा.वि.मरदह,,मे निर्माण कार्य कराया जाना है।विकासखंड मुहम्मदाबाद में छिछवा,चकगनी,नगवां नवापुरा,बच्छलपुर,मुबारकपुर, चकवाकर, चकतहां, हुस्सेपुर, कुंण्डेसर-1, सरैया,नोनहरा, फिरोजपुर,जोगापुर में निर्माण कार्य कराया जाना है। विकासखंड विरनों में बघोल, सजावतपुर,प्रा.वि.विरनों-2 में निर्माण कार्य कराया जाएगा।विकासखंड भांवरकोल में प्रा.वि. खरडीहा-1,सरदरपुर,प्रा.वि.खरडीहा-2,अवथही,प्रा.वि.गोड़उर-1, में निर्माण कार्य कराया जाएगा।
विकासखंड भदौरा में सतरामगंज,प्रा.वि. सतरामगंज, विकासखंड रेवतीपुर में अअड़रिया,युवराजपुर-2, कल्याणपुर मे निर्माण कार्य कराया जाएगा।विकासखंड सादात में नादेपुर मे निर्माण कार्य कराया जाएगा। विकासखंड सदर में अंधऊ द्वितीय,अंधऊ प्रथम, बिंदवालिया, अगस्ता,रूहीपुर, खिजीरपुर कानाडीह, रसूलपुर बेलवा, रसूलपुर डिलीयां,बयेपुर देवकली, पीथापुर,विकास खण्ड सैदपुर मे अमेहता,विशुनपुर मथुरा,महरूमपुर,शरीफपुर,चकिया नेवादा, गौरी,इटहा,रामपुर,गौर,विकास खण्ड देवकली मे मलिक शाहपुर,उ.प्रा. वि.रामपुर मांझा, प्रा. वि.रामपुर मांझा, प्रा. वि.-2 रामपुर मांझा, धरीकला,राजमलपुर,मुहम्मदपुर पाली, चिलार,किशोहरी,देवकली-1,प्रा.वि.रामपुर मांझा-1,शेखपुर, नारीपचदेवरा,पिपरही मे निर्माण कार्य होगा।विकास खण्ड जमानियां मे हमीदपुर शिवमंदिर, डिकरी उर्फ इलाइचीपुर,दाऊदपुर, हरपुर,बरूईन बाजार-2,हेतिमपुर,जेर किला मे निर्माण कार्य होगा। विकास खण्ड करण्डा मे तुलसीपुर, वीरापाह,सहेडी,विश्रामपुर, बन्दी पट्टी मे निर्माण कार्य होगा।