Ghazipur news:यहां वितरित हुआ छात्रों मे टैबलेट

332

गाजीपुर-सैदपुर विकास खण्ड के ग्राम चांदपुर स्थित राजाराम स्मृति महाविद्यालय पी. जी. कालेज मे विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 111 टैबलेट छात्र- छात्राओं मे वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अनूप जायसवाल ने वर्तमान सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे अंत्योदय का लक्ष्य होता हैँ। जिस प्रकार पेड़ हवा देते समय धर्म मजहब नहीं देखता ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिना जाति मजहब के भेदभाव से परे हर वर्ग के छात्र छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है। शिक्षा की गुणवत्ता बरकरार रहे। उसी क्रम में अब ऑफलाइन से ऑनलाइन पढ़ाई का समय चल रहा है। वर्तमान की परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने करीब दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य बनाया है। अभी तक कुल 35 लाख युवाओं मे टैबलेट-स्मार्टफोन का वितरण किया जा चूका हैँ। इस मौके पर तहसीलदार सैदपुर अभिषेक सिंह, भारत जागृति फाउंडेशन के सदस्य प्रिंस यादव, युवा नेता हरीशरण वर्मा उर्फ़ संटी, प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries