Ghazipur news:युवक ने लवमैरिज के पन्द्रह बाद ही की आत्महत्या

गाजीपुर-शहर कोतवाली के फुल्लनपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी काफी देर बाद परिवार के लोगों को हुई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया,परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोल कर फंदे पर लटक रहे युवक के शव को नीचे उतारा।डॉक्टरी परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय सतीश बिंद पुत्र महेंद्र बिंद मूल रूप से शहर कोतवाली के हुसैनपुर गांव का रहने वाला था।वह लंबे समय से अपने ननिहाल फूल्लनपुर में रहता था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। सतीश शहर कोतवाली इलाके की रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। करीब 15 दिन पूर्व शहर कोतवाली में दोनों परिवारों के बीच हुए समझौते के बाद उन्हें पति पत्नी के रिश्ते में बांध दिया गया था। इतने ही दिन में आखिर ऐसा क्या हो गया कि सतीश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह सवाल सभी के जेहन में कौंध रहा है। जिस कमरे में सतीश ने फांसी लगाकर खुदकुशी की वहां के एक टेबल पर पुलिस ने तीन डायरी बरामद की है। एक डायरी में शेरो शायरी लिखा हुआ है और दूसरी में उसने अपनी प्रेम कथा का पूरा विवरण दर्ज किया है। तीसरी डायरी में उसने अपने पूरे परिवार के सदस्यों का फोटो चस्पा किया था। पुलिस ने तीनों डायरियों को अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि केस की जांच में यह तीनों डायरी अहम भूमिका निभाएंगी। इस संदर्भ में शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि केस काफी पेचीदा है परिवार के लोग ही घटना के संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे हैं ।घटना के वक्त सतीश की पत्नी मकान के नीचे वाले कमरे में थी।उस कमरे में सतीश के अलावा कोई और नहीं था। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का ही है लेकिन अभी जांच पड़ताल चल रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि युवक ने क्यों और किस परिस्थिति में खुद कशी किया है।साभार-डीएनए