Ghazipur news:योगी बाबा के बाद यहां के डीआईओएस स्कूलों पर चलवायेंगे बुल्डोजर

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वर्ष 2022-23 की परीक्षाओं को नकलविहीन और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देनेमें जुटा हुआ है।जनपद मे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।शासन- प्रशासन नकल पर नकेल कसने के लिए सख्ती से निपटने की तैयारी कर रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को आयोजित पत्रकार वार्ता मे बताया कि परीक्षा की सुचिता भंग करने वालों और नकल करने-कराने वालों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही नकल कराने वाले विद्यालयों पर बुलडोजर भी चलवाया जायेगा।
उन्होंने पत्रकार वार्ता मे बताया कि करीब दो लाख परीक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में शामिल होंगे।उन्होंने आगे बताया कि 16 फरवरी 2023 से माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं जो 4 मार्च 2023 तक चलेंगी।जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए 10 जोन इंचार्ज व 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं। 253 केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि जिले में 1 लाख 70 हजार 623 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे।सभी केंद्रो पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।माध्यमिक शिक्षा परिषद के 4575 शिक्षकों एवं बेसिक शिक्षा परिषद के 3532 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा परीक्षा मे सुचिता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के अधीन पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 85383 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें छात्रों की संख्या 49963 है, जबकि छात्राओं की संख्या 35453 है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 84 हजार 943 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें लड़कों की संख्या 51037 है जबकि लड़कियों की संख्या 34 हजार 059 है।