Ghazipur news:रोड़ रोलर से दब कर चालक की मौत

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव के पास शनिवार को निर्माणाधीन नहर मार्ग पर एक रोड़ रोलर अनियंत्रित हो गया और रोड से फिसल कर कई फीट नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में चालक रोलर के नीचे दब गया। आसपास जूटे ग्रामीण उसे काफी परिश्रम से निकाला और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को भी घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आजमगढ़ के कोटवां रानी की सराय थाना जहानागंज निवासी संतु यादव आयु 45 वर्ष रोड रोलर का चालक था और सरकारी समेत प्राइवेट काम में रोलर लेकर जाता था। वर्तमान समय में उसका रोलर भोजापुर गांव के नहर मार्ग की सड़क के निर्माण कार्य में लगा हुआ था।रोलर चालक संतु यादव रोलर को बैक कर रहा था। इसी दौरान सडक़ की पटरी धस गई। चालक न रोलर पर नियंत्रण करने का काफी प्रयास किया लेकिन रोलर असंतुलित होकर गहरी खाई में पलट गया।जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना के समय रोलर पर सवार एक अन्य मजदूर से कूद गया जिससे वह बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चालक के शव को बाहर निकाला। मौका पर फोर्स के साथ पंहुचे मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जूटी रही। सूचना पर पहुंचे परिजन शव से लिपट कर रोते बिलखते रहे।