Ghazipur news:लाखों के वाहन हुए निलाम

326

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन मे  दिनांक 05.01.2023 समय 11.00 बजे एस0डी0एम0 सदर के आदेशानुसार गठित टीम (आर0आई0 परिवहन विभाग गाजीपुर,नायब तहसीलदार सदर,प्रभारी निरीक्षक थाना करण्डा गाजीपुर) के द्वारा पूर्व मे दिये गये विज्ञापन के आधार पर थाना परिसर मे निरुद्ध सीज व लावारिस दो पहिया वाहनों की नीलामी आयोजित किया गया था । निलामी मे शामिल कुल 49 दो पहिया वाहनों पर  गठित टीम के समक्ष जनता द्वारा बोली लगाई  गयी  । कुल 49 दो पहिया वाहनों नीलामी मे कुल 315001 रुपया राजस्व धन प्राप्त हुआ । नीलामी मे प्राप्त धन नियमानुसार राजकीय कोष मे जमा किया जायेगा ।
नीलामी हेतु गठित कमेटी का विवरण- 

  1. श्री संतोष पटेल ,आर0आई0परिवहन विभाग गाजीपुर,
  2. श्री अजय  नायब तहसीलदार सदर,
  3. श्री सम्पूर्णानंद राय प्रभारी निरीक्षक थाना करण्डा गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries