अन्य खबरें

Ghazipur news:लेखाधिकारी को दिया गया विदाई

गाजीपुर-आज विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद-गाजीपुर द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक ,गाजीपुर को ससम्मान विदाई दी गयी। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक गाजीपुर श्री नरेंद्र कुमार सिंह दो वर्ष पूर्व इस जनपद में आये थे। दो वर्षों का आपका कार्यकाल सराहनीय रहा। अपनी कार्यशैली से वह शिक्षकों में लोकप्रिय थे। किसी शिक्षक की कोई भी समस्या हो अगर उन तक वह समस्या पहुंची तो त्वरित उसका निस्तारण भी किया जाता था। आपका स्थानांतरण जनपद-बांदा में खाद्य एवं रसद विभाग में हुआ है।
आज के कार्यक्रम में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा दुर्गेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विजय नारायण यादव , जिला मंत्री-प्रमोद उपाध्याय, संयुक्त मंत्री -आनंद सिंह , जिला सचिव-राजेश गिरि वरिष्ठ सदस्य जिला कार्य समिति-राजेश्वर चौहान, ब्लाक अध्यक्ष -अनिल कुमार , विश्वासमणि सिंह ,सुधाकर सिंह, रामबिलास कुशवाहा,संतोष कुशवाहा, एस एन सिंह , अजय श्रीवास्तव, मनीष कुमार,महेंद्र यादव, नागेश्वर राम सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।