गाजीपुर-नगर पालिका परिषद के भावी चेयरमैन और सभासद पद का चुनाव पूरे जोर-शोर से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में चल रहा है। हर दल से प्रत्याशी सभासद पर और चेयरमैन पद के लिए अपने अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर उत्साहित हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को लेकर अपनी जीत के लिए उत्साहित हैं। दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी के समर्थित चेयरमैन और सभासद पद के प्रत्याशी भी कम उत्साहित नहीं है।ऐसी परिस्थिति में निर्दलीय प्रत्याशी भी लगातार किये अपनी सेवा कार्य को लेकर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। इसी के साथ के साथ नगर पालिका परिषद गाजीपुर के वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय सभासद के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे संजय यादव पुत्र स्वर्गीय रामायन यादव निवासी अफीम तौल घर नवोदय विद्यालय के सामने भी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं। वार्ड नंबर 8 में अफीम तौल घर ,ब्रह्मस्थान, फाक्सगंज,गोराबाजार की बिन्द टोली और बारह बंगला का क्षेत्र शामिल हैं। आने वाले दिनों में भाग्यश्री किसका वरुण करेगी यह तो देखने की बात है, लेकिन क्षेत्रीय जनता से जब संजय यादव के क्रिया-कलाप के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया तो तमाम लोगों ने बताया कि बिना किसी पद पर रहते हुए भी संजय यादव ने हम लोगों के सुख दुख में साथ देने का कार्य किया है। अब हम लोगों को संजय यादव का साथ देने की आवश्यकता है तो हम कदम पीछे नहीं करेंगे।मतगणना के बाद कौन जीतेगा, कौन हारेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन सभी प्रत्याशी विजय प्राप्त करने के लिए जीत पूरा-पूरा प्रयास कर रहे हैं।
