Ghazipur news:शवदाह करने गये दो युवक गंगा में डूबे

220

गाजीपुर-उन दोनों नौजवानों को क्या पता था कि वह जिसका शवदाह करने जा रहे हैं, उसके साथ ही इन दोनों की भी डूबने से मौत हो जायेगी। विकासखंड बाराचवर के बरेजी गांव निवासी अशोक कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय ऋषभदेव कुशवाहा की माता जी का सोमवार को देहांत हो गया था। उनके मात जी के शवदाह में तारकेश्वर सिंह पुत्र मंगला सिंह आयु 34 वर्ष निवासी बरेजी तथा अमन कुशवाहा उम्र 17 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम भजन कुशवाहा निवासी बडेसर भी गये हुए थे।शवदाह के बाद अन्य लोगों की तरह दोनों युवक भी सुल्तानपुर गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे। दोनों युवक स्नान करते-करते गंगा के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।उन दोनों नौजवानों को बचाने में अपने आप को असमर्थ पा रहे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मोहम्मदाबाद कोतवाली तथा एसडीएम व तहसीलदार मोहम्दाबाद को दिया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से काफी प्रयास के बाद तारकेश्वर सिंह पुत्र मंगला सिंह की लाश निकाली गई।खबर लिखे जाने तक अमन कुशवाहा पुत्र राम भजन कुशवाहा का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। तहसीलदार मोहम्दाबाद अन्य अधिकारियों के साथ सुल्तानपुर गंगा घाट पर डेरा डाल रखा है और दूसरे युवक के शव की तलाश जारी है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries