Ghazipur news:शादी में मिला वर-वधू को अनोखा उपहार

1288

गाजीपुर-गुम्मा ग्रामसभा निवासी बेचू यादव की सुपुत्री आयुष्मती कु.प्रियंका यादव व महेशपुर पारसनाथ यादव के पुत्र चि.नीतीश यादव की शादी में शनिवार को ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद ने वर-वधू को वरमाला के दौरान हरित उपहार स्वरुप बारहमासी आम का पौधा भेंट किया। इसके तत्पश्चात उन्होनें वर-वधू से पौधारोपण कर गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने का अनुरोध किया।कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए शादी के अवसर पर पौधारोपण का संस्कार विकसित होना चाहिए।शादी समारोह में उपस्थित लोगों से ग्रीनमैन ने आग्रह किया कि आप सभी भी ऐसे उपहार अपने सगे संबंधी को दें। इससे पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश जायेगा। वहीं मौके पर उपस्थित डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने कहा पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद की यह अनूठी पहल है।अक्सर इन्हें शादी समारोह,जन्मदिन,श्राद्ध,जैसे कार्यक्रमों उपहार स्वरुप पौधे भेंट करते हुए देखा जाता है।इससे समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सार्थक संदेश जायेगा। बता दें कि ग्रीनमैन एक ऐसे भी व्यक्ति हैं जो वर्षों से मांगलिक अवसर पर उपहार देने की परंपरा में पौधे भेंट करते हैं। अबतक कितने विवाहित जोड़ों को वह पौधों का गिफ्ट दे चुके, यह उन्हें याद नहीं लेकिन यह सुकून है कि वह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद को विगतवर्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में ‘क्रान्तिधरा ग्रीनमैन सम्मान’ से सम्मानित किया गया, तथा नेपाल काठमांडू में आयोजित नेपाल भारत अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में ‘नेपाल भारत अन्तर्राष्ट्रीय युवा रत्न सम्मान’ अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य श्री सम्मान,पूर्वांचल रत्न सम्मान,रामधारी सिंह दिनकर सम्मान, उत्कृष्ठ नागरिक सम्मान,राष्ट्रहित प्रतिभा सम्मान,अटल स्मृति सम्मान,राष्ट्रीय सुर वातायन प्रसून सम्मान,पर्यावरण मित्र सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।जनवरी में आयोजित यूनाइटेड नेशन जनरल असेम्बली में विशिष्ट अतिथि के रूप में जाकर 124 देशों के डेलीगेट्स के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से अपील की।इसी प्रकार तमाम सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं ने विभिन्न
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। इस मौके पर मरदह प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह,प्रधानाचार्य जीतेन्द्र यादव,बच्चा यादव,मुन्ना यादव, चंद्रभान यादव,मानवेन्द्र,गुलशन यादव,ग्राम प्रधान लोरिक यादव सहित आदि लोगो मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries