गाजीपुर-पूर्वांचल के लोकप्रिय सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनियां ने एक नई पहल करते हुए जखनियां तहसील क्षेत्र के जलालपुर धनी गांव निवासी श्याम नारायण गोड़ की लड़की की शादी में संगठन की ओर से सहयोग किया।
संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने बताया कि मातृभूमि जखनियां संगठन ने क्षेत्र के गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में सहयोग करने के लिए मातृभूमि शादी सहयोग बैंक बनाया है जिसमें संगठन के सदस्य अपनी ओर से स्वेच्छा से शादी में दी जाने वाली कोई भी सामग्री दे देते हैं और उन सामानों को इकट्ठा करके किसी गरीब लड़की की शादी में सहयोग किया जाता है।
इसी क्रम में आज इस परिवार को शादी हेतु एक बजाज कुकर 3 लीटर, एक बजाज प्रेस, सूर्या कंपनी का इंडक्शन चूल्हा, एक सेलिंग फैन और एक ट्राली बैग दिया गया इसके साथ ही शादी में लगने वाली पूरी सब्जी भी संगठन के सौजन्य से ही उपलब्ध कराई गई।
जानकारी देते हुए संगठन के उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी ने कहा कि संगठन का यह प्रयास रहेगा कि हर साल क्षेत्र के 10 गरीब लड़कियों की शादी में ऐसा सहयोग किया जाएगा ताकि गरीब लोगों को शादी करने में कुछ सहुलियत हो।
संगठन के कार्यकारिणी प्रभारी मुकेश मौर्या ने बताया कि मातृभूमि जखनियां संगठन पिछले 8 साल से जखनियां क्षेत्र में निरंतर सामाजिक कार्य कर रहा है।
संगठन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह रिंकू जी ने बताया कि संगठन ने कोरोना काल में क्षेत्र में लगभग 2000 परिवारों को राशन वितरित किया, संगठन द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, शैक्षणिक सहयोग किया जाता रहा है।
संगठन के सौजन्य से जखनियां बाजार में पिछले ढ़ाई साल से लगातार मातृभूमि रसोई का संचालन किया जा रहा है जिसमें जरूरतमंद लोगों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन कराया जाता है।
जलालपुर धनी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान अभय सिंह जी ने मातृभूमि संगठन के शादी सहयोग कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस संगठन की इस नेक पहल से क्षेत्र के गरीब परिवार की बेटियों की शादी में काफी सहयोग हो जायेगा। यह बहुत ही पुण्य का काम है।
