Ghazipur news:शार्टसर्किट ने जमानियां व सदर तहसील में मचाई तबाही

गाजीपुर-जैसे जैसे गर्मी का मौसम गर्म हो रहा है वैसे वैसे आग लगने की घटनाओं मे बृद्धि होती जा रही है।पहली घटना सदर तहसील के गांव डिलीयां मे आज सुबह 8 बजे के लगभग हुई।जब डिलीयां निवासी प्रमोद गिरी के गेहूँ के खेल मे बिजली की शार्टसर्किट की वजह से आग लग गयी।ग्रामीणों ने काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया ।फिरभी 3 बिगहा की खडी फसल जल कर राख हो गयी।घटना की जानकारी होने पर राजस्व कर्मचारी मौके पर पंहुच कर क्षति का आकलन किया।दुशरी घटना जमानिया विकास खण्ड के अन्तगर्त आने वाले गांव उमरगंज नरियांव मे घटित हुई।वहां कपड़ा और जूता चप्पल की दुकान मे बीती रात 2 बजे के लगभग बिजली की शार्टसर्किट की वजह से भीषण आग लग गयी। नरियाव निवासी अरुण कुमार मौर्य कपड़े और जूते चप्पल की दुकान मे आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यांसु वस्त्रालय गांव की प्रसिद्ध कपड़े की दुकान हैं। दुकान में आग लगने से गांव में खलबली मच गई वही तत्काल अरुण मौर्य ने 112 नंबर पर कॉल कर के फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग बुताते समय अरुण मौर्य के बड़े भाई अनिल कुमार मौर्य और छोटे भाई कुणाल मौर्य दोनो लोगझुलस कर जख्मी हो गए। तत्काल 102 एंबुलेंस को बुलाकर के जमानिया चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। दुकान में लगभग 13 लाख के कपड़े और जूते जल कर राख हो गए।