Ghazipur news:शाहिद ने पत्नी संग वार्ड 9 के मतदाताओं का आभार किया व्यक्त

605

गाजीपुर-नगर निकाय चुनाव 2023, नगर के गोरबाज़ार क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 (रविंद्र नाथ टैगोर) से निर्दल प्रत्याशी यासमीन पत्नी शाहिद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नेहा यादव को 36 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की। ऐसे में 25 सालों बाद अब वार्ड की कमान दूसरे पाले में चली गई है। वार्ड के विकास व कुछ प्रमुख बिंदुओं को अपने चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल कर शाहिद चुनावी मैदान में उतरे थे जिसे जनता ने इस बार स्वीकार किया है। पत्रकार वार्ता में यासमीन पत्नी शाहिद ने बताया कि “मैं इस वार्ड का निवासी हूं और अनवरत 15 वर्षो से धरातल पर लोगों के बीच रहा हूं। विगत दो चुनावों में दो बार मैं बहुत कम वोटों के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंदी रहा। तीसरी बार में वार्ड की जनता ने मेरी पत्नी यासमीन को सभासद के रूप में चुना है। मैं सभासद प्रतिनिधि के तौर पर वार्ड के सभी देवतुल्य क्षेत्रवासियों, समस्त कार्यकर्ता बंधुओं एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मेरे संघर्ष में शामिल रहे सभी जनों का आत्मिक आभार प्रकट करता हूँ। आज से मैं इस नव दायित्व को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मान कर वार्ड की जनता के प्रति बिना किसी भेदभाव व पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा, साथ ही वार्ड नं०-9 रविन्द्र नाथ टैगोर का नाम विकसित वार्डों में अंकित हो, इस दिशा में मैं सदैव प्रयासरत रहूँगा। पुनः आप सभी का आभार व धन्यवाद। जय हिंद, जय भारत।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries