Ghazipur news:शिक्षकों के हित में शिक्षकों की योजना

417

गाजीपुर-आज विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र जनपद- गाजीपुर के जिलाध्यक्ष श्री अनंत सिंह द्वारा टी.एस.टी परिवार की सदस्यता ग्रहण की गयी। यह सदस्यता टी.एस.टी के ब्लाक ईकाई सादात के ब्लाक अध्यक्ष श्री विश्वास मणि सिंह जी द्वारा कराई गयी। विश्वास मणि सिंह भी विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसो. के सादात ब्लाक ईकाई के ब्लाक अध्यक्ष भी हैं।

अनंत सिंह जी द्वारा यह बताया गया की टी.एस.टी की सदस्यता ग्रहण करने के पीछे एक मात्र उद्देश्य शिक्षकों का सहयोग करना है। अचानक किसी कारणवश जब किसी शिक्षक की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो कोई भी संगठन उस मृत शिक्षक के परिवार की कोई आर्थिक मदद नहीं करता है और कई ऐसे मेरे करीबी शिक्षकों की असामयिक मृत्यु ने मुझे झकझोर कर रख दिया। ऐसे में टी.एस. टी द्वारा एक सिस्टम बनाकर जो मदद की भावना से कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। मैं अपने सभी लोगों से इस सिस्टम में जुड़ने की अपील करूंगा ताकि आने वाले समय में हम ऐसे परिवारों सहित खुद को भी सुरक्षित रख सकें।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा दुर्गेश सिंह जी ने जिलाध्यक्ष द्वारा लिये गये निर्णय की सराहना की और कहा कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पिछले 18 वर्षों से शिक्षक हितों की लड़ाई को लड़ रहा है लेकिन अब हमें एक ऐसा प्लेटफार्म मिला है जहां किसी भी शिक्षक के असामयिक निधन पर विपत्ति काल में भी हम सब मिलकर आर्थिक मदद कर सकते हैं।

कैसे काम करता है टिचर सेल्फ केयर टी (टी.एस.टी.)- यह प्रदेश स्तर पर बना शिक्षकों का एक ग्रुप है। जिसके सदस्य प्रतिमाह एक निश्चित रकम जो लगभग रू०100 होती है इसमे जमा करते हैं और जब किसी सदस्य शिक्षक की असामयिक मृत्यु होने पर टीम के फंड ने इकट्ठा धनराशि शिक्षक के नामिनी के खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है। गाजीपुर जनपद में टीम के लगभग 1859 सदस्य हैं। अब तक जिन असामयिक मृत्यु प्राप्त शिक्षकों को के नामिनी को आर्थिक मदद मिली है।उनमें प्रयागराज के स्वर्गीय शिक्षक शकील अहमद के नामिनी के खाते में लगभग 7 लाख, जनपद जालौन के स्वर्गीय विनोद चंसोलिया के नामिनी के खाते में लगभग 14 लाख रुपए, जनपद अमेठी के स्वर्गीय अशोक प्रभाकर के नामिनी के खाते में 15 लाख रुपए, जनपद जौनपुर के स्वर्गीय भरत लाल के नामिनी के खाते में लगभग 16 लाख रुपए, जनपद बहराइच के स्वर्गीय अब्बास राईनी के नामिनी के खाते मे 6लाख, जनपद बरेली के स्वर्गीय हरेन्द्र गंगवार के नामिनी के खाते में लगभग ₹20 लाख ,जनपद अंबेडकरनगर की स्वर्गीय कुसुमलता तिवारी के नामिनी के खाते में 19 लाख रुपया,सहारनपुर के स्वर्गीय कुंवर पाल जी के नामिनी के खाते में 19 लाख रुपया, जनपद लखीमपुर खीरी के स्वर्गीय शिक्षक रवि प्रकाश के नामिनी के खाते में लगभग 20 लाख, जनपद प्रतापगढ़ के स्वर्गीय शिक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नामिनी के खाते में ₹23 लाख,जनपद सीतापुर के स्वर्गीय शिक्षक लव कुमार के नामिनी के खाते में लगभग 20 लाख, जनपद देवरिया के स्वर्गीय सुधीर कुमार मिश्रा के नामिनी के खाते में 20 लाख, जनपद सिद्धार्थनगर के स्वर्गीय शिक्षक अश्विनी तिवारी के नामिनी खाते में 21 लाख।इसी तरह से सैकड़ों शिक्षकों की सूची है जिनके परिवार की संगठन ने मदद किया है।सभी शिक्षकों को जागरूक कर सदस्यता ग्रहण कराते हुये रजिस्टेशन के लिये प्रेरित किया जायेगा।संगठन सदस्यों के परिवार की ही आर्थिक मदद करता है अतः सभी शिक्षकों से निवेदन है कि अधिक से अधिक लोग जूडें।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries