Ghazipur news:संकुल प्रभारियों की लापरवाही से बीएसए और बीईओ नाराज
गाजीपुर-समस्त संकुल प्रभारी शिक्षा क्षेत्र जखनियां में अभी तक 21 ऐसे विद्यालय हैं जिनकी प्रोफाइल फैसिलिटी अपडेट नहीं की गई है तथा 38 विद्यालयों का टीचर माड्यूल अपडेट नहीं किया गया है जो कि काफी खेद जनक है।आप लोगों को खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बार बार सूचित करने के बावजूद भी आप सभी संकुल प्रभारियों द्वारा इन विद्यालयों को शत प्रतिशत पूर्ण भी नहीं कराया जा रहा है और नही तो A01 फार्म भरकर इन्हें बंद कराने की भी सूचना नहीं दी जा रही है। तीसरा स्टेप में स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने की अद्यतन स्थिति जखनियां ब्लॉक की काफी धीमी है। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि 5 मार्च 2023 तक इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उस विद्यालय के संकुल शिक्षक/प्रभारी की संपूर्ण जिम्मेदारी तय करते हुए किसी भी विभागीय कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
आज्ञा से खंड शिक्षा अधिकारी जखनिया गाजीपुर