Ghazipur news:संगठन मजबूती से शिक्षक हितों के लिए लडेगा

405

गाजीपुर-आज दिनाँक 31-03-2023 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई रेवतीपुर की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कंपोजिट विद्यालय डेढ़गवा पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई रेवतीपुर के अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने की। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने, सदस्यता, शिक्षकहित अन्य समस्याओं के निराकरण पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
बैठक को अरुण राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन आने वाले दिनों मे पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों के शोषण के खिलाफ मजबूती से लडेगा।संगठन की कार्यकारिणी अपने दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का सतत प्रयास करेगी । बैठक में जयशंकर राय ,इंद्रासन सिंह यादव , अभिलाष राय , संजय राय , प्रफुल्ल राय , सत्येंद्र , अजीत खरवार , राजेश पांडेय , उषाकांत राम , प्रीतम सिंह , विनीत पांडेय , शुभम यादव , रमेश सिंह , विमलेश यादव , कामाख्या नारायण राय , बाबू लाल , भरत गुप्ता , रंजना सिंह , श्वेता सिंह , राकेश मौर्य , मोहम्मद अफजल , बेचू यादव , सुशील प्रजापति तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries