गाजीपुर-1985-86 में छात्र राजनीति में कदम रखने वाले ग्राम सभा परसनी के निवासी संजय सिंह उस समय चर्चा में आये जब तत्कालीन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र नेता और सेवराई निवासी व वर्तमान में जमानियां विधनसभा के विधायक व समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश सिंह को उस समय के वाराणसी एसएसपी जावेद अहमद के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा बुरी तरह से मारपीटा गया तो विरोध में संजय के नेतृत्व मे सैदपुर व सादात क्षेत्र के तमाम महाविद्यालयों को बन्द कर विरोध प्रदर्शन किया गया।दुशरी तरफ स्व०शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गाजीपुर शहर के सभी महाविद्यालयों के छात्रों ने गाजीपुर शहर बन्द कराया था।यही से संजय सिंह राजनीति में सक्रिय हुए और आज भी सक्रिय है। जिला सहकारी संघ लिमिटेड गाजीपुर के निदेशक के 13 पदों का चुनाव निर्विरोध निर्वाचित हो गया। सभापति उपसभापति तथा अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 13 जून को संपन्न होगा। निर्वाचन क्षेत्र सैदपुर जो 3 ब्लॉकों सैदपुर सादात देवकली को मिलाकर बना है।इस सीट से संजय सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचित निदेशकों को प्रमाण पत्र दिया गया।
