Ghazipur news:सड़क किनारे मिला मृत अधेड़ का शव

गाजीपुर- ख़ानपुर थानाक्षेत्र के उचौरी निवासी पचास वर्षीय रामनवल सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में मृत शरीर भभौरा गांव में मिला। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने भभौरा गांव से दिनौरा जाने वाली सड़क के किनारे एक अधेड़ पुरुष का शव देख सकते में आ गए। शव मिलने की सूचना आसपास के गांवों सहित खानपुर पुलिस तक पहुची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पहचान कराने में जुट गई। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उचौरी गांव के लोगों ने शव को पहचान लिया। रामनवल सिंह की पत्नी करीब पंद्रह साल पहले ही उन्हें छोड़कर कहीं चली गई थी। घर में सिर्फ एक बुजुर्ग मां खतरानी देवी है। पांच वर्ष पूर्व एकमात्र पुत्री की शादी करने के बाद रामनवल शराब के नशे में इधर उधर घूमते रहते थे। गांव वालों का कहना है कि मंगलवार की शाम रामनवल अपनी बहन मालती देवी के ससुराल करमपुर जाने के लिए निकले थे और देर शाम तक अनौनी बाजार में नशे की हालत में टहलते रहे। थानाध्यक्ष खानपुर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के जेब से नशा करने के सामान भी बरामद किए गए है। शरीर पर किसी प्रकार चोट के निशान नही है और शराब की बदबू आ रही है। संभवत रात भर ठंड में बाहर रहने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।